Monday 30 May 2011

बीडी सवर्ग की सीडी

दुनिया मे हर साल ३१ मई को धुमरपान निषेद दिवस के रूप मै मनाया जाता है !भारत ही नहीं दुनिया के सभी देशो मै तम्बाखू का परचलन बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारन केंसर जेसी बीमारी से मरने वालो की संख्या हर दिन बढती जा रही है ! 
हमारे यहाँ कहावत है ,बीडी सवर्ग की सीडी हम देखते है की सिगरेट का पाकेट हो या गुटखा इन सभी पर साफ -साफ लिखा होता है ये सवास्थ के लिए हानि कारक है ,फिर भी ना जाने क्यों लोग इनके सेवन करने की भीड़ मै हर कोई आगे निकलने मै लगा रहता है !






पुरे देश मै २००३ से  धुमरपान और तम्बाखू उत्पातो के सार्वजानिक सथानो पर सेवन करने को भी क़ानूनी रूप से परतिबंद कर दिया है युवा पीढ़ी मै तम्बाखू का परचलन सभी के लिए चिंता का विषय है आज के युवा ही कल के भावी रास्ट्र के निर्माता है 



अगर हम ताजा सर्वे के आंकड़े पर नजर डाले तो हर दिन तम्बाखू सेवन के कारण मरने वालो की संख्या करीब ८६४० से भी ज्यादा है ,और ये एक चिंता का विषय है ,इसलिए आज हम कमसेकम  ब्लॉग दोस्त ये निश्चय करले की हम इस जहर रूपी शोख को नहीं अपनायेगे और जहा तक हो सके अपने सहयोगियों को इससे बचने की सलाह देंगे !



8 comments:

  1. कितने भी मर जाये, ये ना सुधरेंगे,

    ReplyDelete
  2. सुन्दर और बेहतरीन संदेश

    ReplyDelete
  3. जीवन-संदेश है धूम्रपान करने वालों के जीवन के हक में.

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर, बेहतरीन संदेश के साथ post

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर, बेहतरीन संदेश के साथ पोस्ट ...........मुबारकबाद के हकदार है आप ..........

    .क्या लोगो पढ़ का अम्ल करेगे ......यहाँ पढ़ा और वहां ..फिर वही उस बीडी के धुएं में सब उडा देंगे

    ReplyDelete
  6. ये अंदाज बहुत अच्छा लगा बहुत सुंदर संदेश

    ReplyDelete
  7. वाह रे मेरे दोसत

    ReplyDelete